Robot Video: रोबोट से कराया इतना काम कि थककर मुंह के बल गिर गया, आप भी देखिए
Apr 13, 2023, 11:07 AM IST
सोशल मीडिया पर एक रोबोट का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो लोगों को सामान उठा-उठाकर दे रहा है. लेकिन अचानक उसकी बेट्री डाउन होती है और वो सामान उठाते हुए गिर जाता है. लोग इस रोबोट के इस वीडियो को लेकर कह रहे हैं कि आखिर उससे इतना काम करा लिया कि वो मुंह के बल नीचे गिर गया. साथ ही यूजर्स एक रोबोट को प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों से भी जोड़ रहे हैं.