Roger Federer: रोजर फेडरर के आंसुओं ने पूरी दुनिया को कर दिया रोने पर मजबूर!
Sep 25, 2022, 14:03 PM IST
Roger Federer Cry: किसी की विदाई में उसके खिलाफ खेलने वाला रोए ये बहुत कम देखने को मिलता है. लेकिन सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दुनिया के दो महान टेनिस खिलाड़ी रो रहे हैं, और रोने की वजह है रोजर फेडरर की विदाई, रोजर फेडरर ने आज अपना आखिरी मैच खेलते हुए टेनिस से संन्यास ले लिया.. लेकिन अपने साथ साथ पूरी दुनिया को रुला दिया, टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर भले ही अपना आखिरी मैच हार गए हो लेकिन उन्होंने पूरी दुनिया का दिल जीत लिया उनके विदाई समारोह में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच भी मौजूद थे जो काफी भावुक दिख रहे थे....