K L Rahul is out of form: रोहित के सबसे मज़बूत जोड़ीदार के. एल. राहुल फॉर्म से बाहर
Sep 02, 2022, 16:28 PM IST
K L Rahul is out of form: कहते हैं क्रिकेट के मैदान में आप कितने ही दिग्गजब क्यों न हों, लेकिन वाहवाही आपकी तभी होगी जब आपको बल्ला चलेगा. वैसे ही जैसे की कोई प्लेयर आउट ऑफ फॉर्म होता है. उसे लेकर तरह तरह के रद्देअमल सामने आने लगते हैं. टीम में बदलाव की अटकलें भी तेज़ हो जाती हैं. कुछ ऐसा ही हाल टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का है. कुछ वक्त पहले तक राहुल को रोहित शर्मा का सबसे मज़बूत जोड़ीदार माना जा रहा था, लेकिन अब आलम ये है कि उन्हें टीम से बाहर निकालने की मांग की जा रही है. देखें वीडियो