Video: रोपवे के बीच दोस्तों ने किया कुछ ऐसा कि देख खड़े हो जाएंगो रोंगटे
Oct 28, 2022, 12:30 PM IST
Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स एडवेंचर गेम करता दिख रहा है. जानकारी के जो एक्टिविटी यह शख्स परफॉर्म कर रहा है उसे रोपवे कहते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं जैसे ही यह शख्स बीच रास्ते में होता है तो उसके दोस्त तेजी से रस्सी को हिलाने लगते हैं. जिसकी वजह से यह शख्स कई बार पानी में डूबता है और फिर ऊपर आता है. देखने में यह काफी मजाकिया लग रहा है, लेकिन यह काफी घातक भी हो सकता है. क्योंकि इस तरह के नहर के बीच में बड़ी चट्टाने भी होती हैं. तेज बहाव के बीच इन चट्टानों से टकराने पर मौत भी हो सकती है.