किसान आंदोलन में रोटी बनाने की स्पेशल मशीन, ऐसे बनती हैं 1 घंटे में 1 हजार रोटियां
Dec 09, 2020, 16:18 PM IST
गाजियाबाद में आंदोलन कर रहे किसानों के लिए खाने-पीने की भी पूरे इंतेज़ामात किए गए हैं. उन्हें खाने की कोई कमी न हो इसके लिए आंदोलन वाली जगह पर ऑटोमैटिक रोटीमेकर मशीन लगाई गई है. इस रोटीमेकर से 1 घंटे में 1 हजार रोटियां बनकर तैयार होती हैं.