Woman beats man On The Stage: `हिंदू एकता मंच` में महिला को बोलने से रोका तो कर दी चप्पल से पिटाई!

Nov 30, 2022, 14:15 PM IST

Beti Bachao Mahapanchayat: दिल्ली के छतरपुर में 'हिंदू एकता मंच' के एक कार्यक्रम 'बेटी बचाओ महापंचायत' में हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. कार्यक्रम में एक महिला ने स्टेज पर एक व्यक्ति की चप्पल से पिटाई कर दी. दरअसल महिला हिंदू एकता के मंच पर चढ़ गई और अपनी परेशानियों को बोलना शुरू कर दिया. इस दौरान जब शख्स ने महिला को रोकने की कोशिश की तब महिला ने शख्स पर चप्पल बरसाने शुरू कर दिए. हिंदू एकता मंच पर यह घटना हुई है. महिला के चप्पल बरसाने के बाद कार्यक्रम में जमकर हंगामा हुआ. आपको बता दें कि श्रद्धा के लिए यहां महापंचायत बुलाई गई थी. बताया जा रहा है कि शख्स के बेटे ने महिला की बेटी के शादी की है. बेटी की शादी से महिला नाराज है, जिससे महिला नराज़ है, जिसके वजह से उसने ऐसा किया, देखें वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link