Mumbai BakraEid Video: कुर्बानी के लिए बकरों को सोसाइटी में लाने पर हुआ बवाल, लोगों ने लगाए `जय श्री राम` के नारे
Jun 28, 2023, 16:35 PM IST
Mumbai Mira Road Society: मुंबई के मीरा रोड सोसाइटी में बकरीद से पहले बवाल हो गया. कुर्बानी के लिए लाय बकरे को एक मुस्लिम परिवार अपने फ्लैट ले आया, जिसके बाद सोसाइटी में बवाल हुआ, लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाता शुरू कर दिए. हालांकि पुलिस के दखल देने के बाद मामले को शांत किया गया. देखें वीडियो