UCC लागू होने से क्या है `लिव-इन रिलेशनशिप` वालों को परेशानी, एक गलती से जा सकते हैं जेल?
Uniform Civil Code in Uttarkhand: उत्तराखंड यूसीसी यानी Uniform Civil Code को पेश करने वाला आजाद भारत का पहला राज्य बन जाएगा.. इससे पहले गोवा में आजादी से पहले से ही यूसीसी लागू है, जब वहां पुर्तगालियों का राज हुआ करता था. साल 2022 में उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनते ही यूसीसी पर काम शुरू हो गया था. ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद जरूरी है कि आखिर उत्तराखंड में UCC लागू होने के बाद किन किन चीजों में बदलाव होगा. और क्या-क्या चीजें पहले की तरह ही रहेंगे. देखिए वीडियो