चीते के साथ ग्रामीण लड़कों का VIDEO हो रहा है वायरल, LEOPARD के साथ सेल्फी लेते आ रहे हैं नजर
Mar 10, 2021, 16:07 PM IST
सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लड़के एक चीता को पकड़े हुए हैं. उसपर काबू करने की कोशिश कर रहे हैं. इस दौरान एक लड़का चीते के साथ सेल्फी ले रहा है. वहीं एक लड़का उसको किस कर रहा है. भयभीत चीता उन युवकों की चंगुल से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है. ग्रामीण युवक कन्नड भाषा में वीडियो में बात करते हुए नजर आ रहे हैं. जिससे यह प्रतीत होता है कि यह वीडियो कर्नाटका के किसी गांव का हो सकता है.