Hamirpur: सचिन की अमेरिकन दुल्हनिया पहुंची हमीरपुर, विदेशी भाभी देख पागल हुए देसी देवर!
Nov 25, 2023, 11:07 AM IST
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में अमेरिका की लड़की ने सात फेरे लेकर हमीरपुर के लड़के की दुल्हनिया बन गई है.धूमधाम से हुई इस अनोखी शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई. जिला मुख्यालय के भिलावा मुहल्ले के रहने वाले सचिन शर्मा की अमेरिका में जॉब करते समय 'ओलिविया वेन' से दोस्ती हुई जो प्यार में तब्दील हो गई. दोनों ने एक होने का फैसला किया. कल रात 23 नवंबर को ओलिविया और सचिन की हिंदू रीति-रिवाज से शादी संपन्न हो गई है. देखें वीडियो