अफसर के समर्थन में उतरा सफाई कर्मचारी, मुंहजोर BJP सांसद परवेश वर्मा की बोलती कर दी बंद!

Oct 29, 2022, 09:57 AM IST

Parvesh Verma Video: बीजेपी और केजरीवाल सरकार हमेशा एक दूसरे पर राजनीतिक खींचतान करते रहते हैं, और जब बात यमुना नदी की सफाई की हो तो बीजेपी एक भी मौका नहीं छोड़ती केजरीवाल को कठघरे में खड़ा करने का, अक्सर बीजेपी नेता यमुना की सफाई को लेकर केजरीवाल सरकार को घेरते रहते हैं. ऐसा ही एक मामला काफी जोर-शोर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी के सांसद परवेश वर्मा (Parvesh Verma) यमुना नदी का मुआयना करने पहुंचे थे, जहां पहले से एक सफाई अधिकारी अपने कर्मचारियों से यमुना की सफाई का काम करा रहा था. लेकिन इसी बीच परवेश वर्मा (Parvesh Verma) उस अधिकारी पर जोर-जोर से चिल्लाने लगे, और उसके साथ बदसलुकी किया, लेकिन मामला उस वक्त उल्टा पड़ गया जब एक सफाईकर्मी अपने उस अफसर के पक्ष में आकर बोलना शुरू किया, उस सफाईकर्मी के सामने सभी नेताओं की बोलती बंद हो गई. सफाई अधिकारी ने कहा कि यह एक पढ़ें लिखें अधिकारी हैं कोई जाहिल नेता नहीं, जिसके बाद मामला पूरी तरह से बदल गया और परवेश वर्मा को खामोश होना पड़ा... देखें पूरी वीडियो

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link