साई पल्लवी ने कश्मीर फाइल्स को लेकर दिया ऐसा बयान, हो गया बवाल?
Jun 17, 2022, 23:08 PM IST
Sai Pallavi made such a statement regarding Kashmir files, there was a ruckus? राउडी बेबी के नाम से मशहूर साउथ इंडस्ट्री की एक्ट्रेस साई पल्लवी अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. अक्सर वह किसी भी मुद्दे पर खूलकर अपनी बात रखती हैं. तो इस बार मौका था उनकी आने वाली फिल्म "विराट पर्वम" के प्रमोशन की. बातचीत का दौर जारी था लेकिन इसी बातचीत में साई पल्लवी ने कुछ ऐसा बोल दिया जिससे सोशल मीडिया में साई पल्लवी के इस बयान को लेकर विवाद छिड़ गया. दरअसल बात फिल्म The Kashmir Files की हो रही थी जिसमें साई पल्लवी ने उस फिल्म में दिखाए गए कश्मीरी पंडितों की हत्या के सीन की तुलना मॉब लिंचिंग से कर दिया. फिर क्या था. बात सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई और लोग साई पल्लवी को लेकर दो गुट में बट गए.