Saif Ali Khan Spotted: सैफ अली खान ने पहनी पिंक निक्कर, लोगों ने की मलाइका अरोड़ा से तुलना
May 24, 2023, 09:02 AM IST
Saif Ali Khan in Pink Shorts: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान को उनके घर से बाहर जाते हुए स्पॉट किया गया. उन्होंने पिंक निक्कर और ब्लैक टी-सर्ट पहनी थी. इस दौरान उन्होंने जाते-जाते पैपराजी को पोज भी दिया. सोशल मीडिया पर सैफ का ये वीडियो वायरल हो रहा है. लोग सैफ के इस लुक की तुलना मलाइका अरोड़ा से कर रहे हैं. देखें वीडियो