दुकानदार के पैसे मांगने पर नाराज हुआ साधू, पलट दी खौलते दूध से भरी कढ़ाई
रीतिका सिंह Tue, 03 Dec 2024-4:49 pm,
Jhansi News: यूपी के झांसी में साधू ने दुकान में दूध से भरी कढ़ाई को पलट दिया. जानकारी के मुताबिक साधू के भेष में एक शख्स दुकान में दूध मांगने गया था. दुकानदार के शख्स से दूध के पैसे मांगने पर वह नाराज हो गया और खौलती दूध से भरी कढ़ाई को पलट दिया. ये मामला कोतवाली क्षेत्र के पंचकुइया चौराहे का बताया जा रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो..