Sunny Deol and Amisha Patel Spotted Together: शूटिंग के दौरान स्पॉट हुए सकीना और तारा सिंह, लोगों को याद आई `गदर` फिल्म
May 30, 2023, 09:05 AM IST
Sunny Deol and Amisha Patel Spotted Together: गदर 2 की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही है. इस दौरान सनी देओल और अमीषा पटेल को पैपराजी ने गदर 2 के सेट के बाहर स्पॉट किया गया. दोनों को साथ देख कर फैंस को गदर के सकीना और तारा सिंह याद आ गए. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. देखें वीडियो