Salman khan: क्या आप जानते हैं सलमान खान एक साल में कितना कमाते हैं?

Thu, 28 Dec 2023-3:46 pm,

Salman khan Birthday: आज बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान का जन्मदिन है. सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में हुआ था. इस साल सलमान खान अपना 58वां जन्मदिन मना रहे हैं .सलमान खान ने अपना फिल्मी सफर साल 1988 में शुरू किया था. उनके करियर की पहली फिल्म 'Biwi Ho Toh Aisi' थी. सलमान खान के पिता का नाम सलीम खान और मां का नाम सलमा खान है. उनके दो भाई और दो बहनें हैं. सलमान खान फिल्मों के अलावा रियलिटी शो Big Boss को भी होस्ट करते हैं. सलमान खान की नेटवर्थ ₹2,900 crore रुपये हैं. Salman Khan, Salman Khan movies, Salman Khan viral video, Salman Khan birthday, Salman Khan age, Salman Khan movie lists, top ten Movies of Salman Khan, Salman Khan, salman khan birthday,

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link