बिहार के बेतिया का निकला सलमान पर गोली चलाने वाला विक्की और सागर, गुजरात में था छुपा!
Salman Khan Firing: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की घटना के सिलसिले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने विक्की गुप्ता और सागर पाल नाम के दो आरोपियों को गुजरात के भुज से गिरफ्तार किया है. दो दिन पहले सुबह करीब 5 बजे इन दोनों ने सलमान के घर पर गोलीबारी की थी.