Salman Khan: अपने मामा सलमान खान की कॉपी करते पकड़ी गई भांजी आयत, लोगों ने कहा दबंग गर्ल!
May 15, 2023, 10:27 AM IST
Salman khan and Ayat Sharma: पूरे फिल्म जगत इस बात की चर्चा होती है कि दबंग खान सलमान खान को बच्चों से बहुत प्यार है. ऐसे में भला वह अपने घर के बच्चों से कितना प्यार करते होंगे इस बात का अंदाजा लगाना मुश्किल है. वह अपनी भांजी आयत से बहुत प्यार करते हैं और उसकी हर बात मानते हैं, ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने भांजी के साथ खेलते नजर आ रहे हैं, और भांजी आयत अपने मामा के चलने की नकल कर रही है, जो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. देखें वीडियो