Salman Khan Video: ईद पर `टाइगर` ने स्वैग से किया सबका स्वागत, देखें वीडियो
Apr 22, 2023, 21:14 PM IST
Salman Khan Eid Wishes Video: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान ख़ान ईद के मौक़े पर हमेशा ही अपने फैंस से मिलते हैं. शनिवार को त्योहार के अवसर पर 'भाईजान' गैलेक्सी अपार्टमेंट की बालकनी पर तशरीफ़ आए. उन्हें देखकर फैंस बेक़ाबू हो गए. सलमान ने अपने फैंस का स्वैग से स्वागत किया. सोशल मीडिया पर वीडियो ख़ूब देखा जा रहा है.