Salman Khan Video: ब्लैक कलर के पठानी सूट में इफ़्तार पार्टी में पहुंचे सलमान ख़ान, देखें वीडियो
Apr 17, 2023, 18:31 PM IST
Salman Khan Iftar Party Video: मुंबई में कांग्रेस नेता बाबा सिद्दीक़ी की ओर से इफ़्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस पार्टी में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान ख़ान ने भी शिरकत की. इस मौक़े पर सलमान ख़ान ने ब्लैक कलर का पठानी सूट कैरी किया था. जैसे ही सलमान ख़ान ने एंट्री की,चारों ओर खलबली मच गई. हर कोई अपने पसंदीदा कलाकार की एक झलक पाने के लिए बेताब नज़र आया. आप भी देखिए भाईजान का परफेक्ट लुक.