सलमान अब तक भूल नहीं पाए अपना पहला प्यार, संगीता को देखते ही लगाया गले से!
Salman Khan Birthday: सलमान खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं, इस मौके पर तमाम कलाकारों के साथ-साथ देश दुनिया से भी लोग उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं. लेकिन एक शख्स जिसे देखते ही सलमान का प्यार एक बार फिर से जाग गया उसका नाम है 'संगीता बिजलानी', जी हां वही संगीता जिससे सलमान शादी करना चाहते थे लेकिन उनका ये अरमान पूरा नहीं हो पाया लेकिन शायद वह प्यार आज तक कम नहीं हो सका, संगीता को देखते ही सलमान की आखें भर आई और जब वह पार्टी से जाने लगी तो सलमान ने उन्हें गले लगाया और संगीता के माथे को चुमा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.. देखें वीडियो