62 साल की हो गई सलमान का पहली गर्लफ्रेंड, लेकिन हॉटनेस ने छुड़ाए सब के पसीने!
Dec 27, 2022, 17:22 PM IST
Sangeeta Bijlani: आप को सलमान खान की गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी याद होगी वही संगीता, जिससे सलमान शादी करना चाहते थे, और तकरीबन बात लगभग तय हो चुकी थी, लेकिन आखिर में क्या हुआ कि उनकी शादी नहीं हो पाई, लेकिन ये प्यार अभी तक कम नहीं हुआ है, और भला हो भी कैसे 62 साल की संगीता आज भी इतनी खूबसूरत दिखती है कि किसी का भी दिल उनपर आ जाय और मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं वह आप इस वीडियो को देखकर समझ सकते हैं, दरअसल आज सलमान खान का जन्मदिन है और तमाम सेलेब्स की तरह, संगीता भी भाई के जन्मदिन पार्टी पर पहुंची जहां उनकी खूबसूरती देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गई...