कागज पर जिसका नाम, उन्हें के रिश्तेदारों ने जमीन को अपना मानने से किया इंकार, बता रहे थे वक्फ की प्रोपर्टी!
Sambhal Musjid Dispute: संभल मस्जिद विवाद के बाद जिस जमीन पर पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है. उस जमीन को कुछ राजनीतिक पार्टियों ने वक्फ की प्रोपर्टी बताकर वहां पुलिस चौकी बनवाने से मना किया था. उन लोगों ने जमीन के कागज भी मीडिया के सामने रखे थे, जिनमें जमीन के मालिक के तौर पर अब्दुल समद नाम के शख्स का जिक्र किया था. लेकिन आज अब्दुल समद के एक रिश्तेदार जावेद ने उस जमीन को अपना मानने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि ये सरकार की जमीन है. इसके लिए जावेद ने एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के दफ्तर पहुंच कर शपथपत्र भी जमा किए