तेजस्वी ने पेपर लीक का लगाया बीजेपी पर आरोप, भड़क गए सम्राट चौधरी; दिया लालू पर बड़ा बयान!
Samrat Choudhary: BPSC पेपर लीक पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सारे राज्यों में बीजेपी पेपर लीक करवाती है. इस बयान के सामने आने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी काफी भड़क गए. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव का दिमाग खराब हो गया है? यह राजद नहीं है. हर चीज की जांच की जा रही है. देश जानता है कि लालू यादव के राज में BPSC अध्यक्षों को जेल भेजा जाता था. जो लोग पेपर लीक शामिल हैं, वे युवा नहीं बल्कि अपराधी हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."