Sunny Hinduja: एस्पिरेंटस के संदीप भिया ने शेयर की पुरानी बातें, बताया मेकअप लगाकर बना करते थे लड़की
Feb 11, 2023, 18:00 PM IST
Sunny Hinduja Interview: TVF एस्पिरेंटस, फैमिली मैन सीजन २ और चाचा विधायक है हमारे में दमदार प्रदर्शन के लिए सुर्खियां बटोर चुके अभिनेता सनी हिंदुजा(sunny hinduja) कार्तिक आर्यन (kartik aryan) की फिल्म शहजादा (shehzada) में दमदार विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. ज़ी मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इंदौर को याद करते हुए कहा कि उन्हें वहां का पोहा काफी पसंद हैं. देखिए VIDEO