Video: शाहरुख खान के गाने पर सानिया ने किया जबदस्त डांस, वीडियो हुआ वायरल
Apr 08, 2023, 17:51 PM IST
Viral Video: एक्ट्रेस सानिया मलहोत्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने जबदस्द डांस किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह शाहरुख खान का 90s का गाना बज रहा है जिस पर वह वह बेहतरीन डांस कर रही हैं. सानिया ने लिखा है कि अगर 90s के किड हैं तो आप अपने आपको इस गाने पर डांस करने से नहीं रोक सकते.