पुलिस के सामने संजौली मस्जिद गिराने जमा हुई हजारों की भीड़, मुसलमानों के खिलाफ लगे भड़काऊ नारे!
Sanjauli Mosque Case: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में संजौली मस्जिद गिराने जमा हुई हजारों की भीड़. इस दौरान वहां तमाम पुलिसवाले लोगों को रोकने की कोशिश करते नजर आए. हिंदू समाज के लोगों ने दो दिनों के अंदर मस्जिद को गिराने की मांग की. इसको लेकर आज विधानसभा के बाहर भी जमकर हंगामा हुआ था. चौपाल से भाजपा विधायक बलवीर वर्मा और शिमला शहरी से कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने इस मामले पर जोर देकर इस पर चर्चा की मांग की है. देखें वीडियो