Video: IIFA में राखी और सारा ने की ट्विनिंग, एक `लाल मिर्च` लगी, तो दूसरी लगी `चेरी`
May 30, 2023, 09:04 AM IST
Sara Ali Khan and Rakhi Sawant IIFA Video: सारा अली खान ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वे राखी सावंत के साथ अपने आने वाली फिल्म "जरा हटके जरा बचके" के गाने 'बेबी तुझे पाप लगेगा' पर डांस करती नजर आ रही है. वीडियो IIFA का है, दोनों ने IIFA में लाल रंग की ड्रेस पहनी है. दोनों ये बात करते भी नजर आ रहे हैं कि राखी लाल मिर्च लग रही है तो सारा अली खान चेरी. दोनों का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. देखें