Sara Ali Khan: सारा को देख फैंस को याद आईं Betaab की अमृता सिंह !
Aug 08, 2022, 11:15 AM IST
Sara Ali Khan viral video: सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी मां की हमशक्ल के तौर पर जानी जाती है, शायद आपको पता हो फिर भी मैं आपको बता दूं कि सारा अली खान, सैफ अली खान की पहली पत्नी और बेताब की खूबसूरत हिरोइन अमृता सिंह की बेटी है. जब से सारा ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया है तभी से लोगो ने सारा को उनकी मां का हमशक्ल बताना शुरू कर दिया, ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसनें सारा अली धूमने के लिए कहीं जा रही है लेकिन उनके लुक को देख फैंस एक बार फिर धोखे में पड़ जाते हैं कि यह सारा है या फिर उनकी मां अमृता सिंह, देखे वीडियो....