Hashim Abbas: सऊदी अरब के इस मुस्लिम सिंगर ने गाया `सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा...`
Aug 19, 2022, 17:43 PM IST
Sare Jahan Se Acha By Hashim Abbas: 15 अगस्त को पूरा भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया और साथ साथ हर घर तिरंगा अभियान के जरिए लोगों ने अपने अपने घरों में तिरंगा झंडा भी लगाया लेकिन इन सब के अलावा सऊदी अरब से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें सऊदी अरब के एक सिंगर हाशिम अब्बास ने भारत की शान में एक देशभक्ति गीत गाया है जिसका नाम है 'सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तां हमारा...' इस गाने को सुन दुनिया के तमाम लोगों ने सिंगर की तारीफ की है.....