Video: सर्व शिक्षा अभियान की खुली पोल, पढ़ाई के नाम पर बच्चों से कराई जा रही मजदूरी!
Aug 20, 2023, 11:40 AM IST
Viral Video: आदिवासी शासकीय कन्या छात्रावास से सर्व शिक्षा अभियान की पोल खोलती कई तस्वीर सोशल मिडिया में वायरल हुई है. वायरल वीडियो में कन्या छात्रावास की छात्राएं झाडू लगाते दिखाई दे रही हैं, इतना ही नहीं छात्राओं के द्वारा फावड़ा लेकर गिट्टी समेटते हुए दिखाई दे रही है. इसके साथ ही उनके द्वारा छात्रावास के बाहर लगे घास निकालने के आलावा उनके छात्रावास भवन में पुताई की जा रही. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो स्वतंत्रता दिवस के पहले का है. 15 अगस्त की तैयारी को लेकर छात्रावास में सफाई की जा रही थी.