Satish Kaushik Death: सतीश कौशिक सिर्फ मेरे दोस्त नहीं, मेरी आदत थे- अनुपम खेर
Mar 10, 2023, 15:49 PM IST
Satish Kaushik and anupam kher Friendship: मशहूर एक्टर और फिल्म निर्माता Satish Kaushik का कल हार्ट अटैक से निधन हो गया, उनके अचानक मौत से पूरे देश की जनता सदमें में हैं लेकिन सबसे ज्यादा सदमा लगा है उनके जिगरी दोस्त और एक्टर अनुपम खेर को, अनुपम खेर बार बार अपने दोस्त को याद करके रोने लगते, अनुपम खेर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सतीश कौशिक सिर्फ मेरे दोस्त नहीं, मेरी आदत थे क्योंकि हर सुबह उठकर सबसे पहले मैं उससे बात करता था. देखें ये खास रिपोर्ट