Saudi Arab: ये क्या उड़ता जा रहा है आसमान की तरफ? सऊदी अरब का `विनाशकारी` VIDEO
Mar 14, 2023, 07:58 AM IST
Saudi Viral Video: सोशल मीडिया पर सऊदी अरब के तायफ शहर का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जमीन से कोई चीड़ उठकर आसमान की तरफ जा रही है. वीडियो देखकर हर कोई हैरान है. लेकिन यह एक तूफान का वीडियो है. वीडियो में भारी मिकदार में रेत आसमान की तरफ उड़ती दिख रही है. सऊदी मौसम विज्ञान का कहना है कि यह कोई आम तूफान नहीं है बल्कि यह कभी कभार आता है और काफी विनाशकारी भी साबित हो सकता है.