गाड़ी चलाने गया था सऊदी, अब ड्रग बेचने के आरोप में मेरठ के जैद को होगी फांसी!
Meerut Boy Death Sentenced in Saudi: यूपी के मेरठ का रहने वाला जैद साल 2018 में गाड़ी चलाने के लिए सऊदी गया था. बीते 5 सालों से वह वहां गाड़ी चलाकर अपनी जिंदगी गुजार रहा था, लेकिन जनवरी 2023 को सऊदी की पुलिस ने उसे मादक पदार्थ की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार कर लिया और जेल में डाल दिया. पिछले 2 सालों से जेल में बंद जैद को अब सऊदी की अदालत में फांसी की सजा सुनाई है. इस बात की जानकारी मुंडाली पुलिस ने जैद के परिजनों को दी. फांसी की खबर सुनकर जैद का पूरा परिवार काफी घबरा गया है. जैद को फांसी से बचाने के लिए पूरा परिवार दिल्ली पहुंचा है, और पीएम मोदी से गुहार लगाई है. देखें वीडियो