Kanpur News: पति ने पढ़ाकर बनाया नर्स, नौकरी मिलते ही सविता ने कहा `वह मेरे लायक नहीं`!
Savita-Arjun Case: ज्योति मौर्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि कानपुर की सविता का मामला सामने आ गया, ज्योति मौर्या की तरह सविता भी पति से अलग होना चाहती है. दरअसल सविता के पति अर्जुन सिंह का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को पढ़ाकर नर्स बनाया और नौकरी लगते ही सविता ने उसे छोड़ दिया और अब सविता अपने पति से तलाक मांग रही है, मामला मीडिया में आया तो लोगों ने सविता को दूसरी ज्योति मौर्या का नाम दे दिया. देखें वीडियो