Video: स्कूल यूनिफॉर्म में बच्चे ने गाया इस रैपर का गाना, आवाज सुन रैपर भी हुआ बच्चे का दिवाना!
Boy Sing Maan Meri Jaan Song: सिंगर और रेपर किंग का एक गाना Maan Meri Jaan सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. लोगों ने इस गाने को काफी पसंद किया था और ये गाना हर किसी के जुबान पर था. लेकिन आज कल ये गाना किसी और वजह से एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. दरअसल एक छोटा बच्चा स्कूल में अपने टीचर के सामने ये गाना गुनगुना रहा था. जो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गया है. लोगों को बच्चे का ये रूप काफी पसंद आ रहा है. देखें वीडियो