Bhagalpur: मैडम को हुआ अपने ही स्कूल के प्रिंसिपल से प्यार, मंदिर में की शादी, लेकिन फिर पहुंच गए थाना; जानें!
Nov 18, 2023, 18:40 PM IST
Bhagalpur News: बिहार के भागलपुर से एक खबर सामने आई है, जहां एक शिक्षिका को अपने ही स्कूल के दिव्यांग प्रिंसिपल से प्यार हो जाता है. दिव्यांग प्रिंसिपल का नाम सरोज वर्मा है, जो एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल हैं. उसी स्कूल में उनकी प्रेमिका शुभांगी प्रियदर्शनी भी पढ़ाती हैं. दोनों का रिश्ता पिछले 5 सालों से चल रहा था, भागलपुर के बूढ़ानाथ मन्दिर में दोनों ने शादी करके इस रिश्ते को एक नया नाम दे दिया. लेकिन इस शादी से लड़की के परिवार वाले खुश नहीं थे. इससे परेशान होकर दोनों इशाकचक थाना पहुंचे जहां से थानाध्यक्ष ने लड़की को विदा किया.