Video: देरी से स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल ने की मास्टर जी की जूतों से पिटाई, वीडियो आया सामने!
Uttar Pradesh News: उत्तरप्रदेश के हाथरस की एक घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक स्कूल का प्रिंसिपल अपने ही स्टाफ की जूतों से पिटाई कर रहा है. दरअसल मास्टरजी देरी से स्कूल पहुंचकर साइन करने ऑफिस में दाखिल हुए तभी प्रिंसिपल ने उनसे देर करने की वजह पूछी. इस बात का मास्टर जी ने कुछ जवाब नहीं दिया तो प्रिंसिपल काफी भड़क गए और ऑफिस के अंदर ही मास्टर जी की जूतों से पिटाई शुरू कर दी. इस बात से मास्टर जी भी काफी गुस्से में आ गए और प्रिंसिपल के साथ मारपीट करने लगे. घटना हाथरस के मुरसान में स्थित GS कॉलेज की बताई जा रही है. देखें वीडियो