Naseem Shah Singing Tajdar E Haram: पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह का स्कूल का वीडियो वायरल, गा रहे हैं `ताजदार-ए-हरम`, देखिए
Sep 10, 2022, 10:05 AM IST
Naseem Shah School Video: सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो गेंदबाज के स्कूल के वक्त का है. वीडियो में नसीम 'ताजदार-ए-हरम' गाना गाते हुए दिख रहे हैं. नसीम बहुत ही मासूमियत से गाना गा रहे हैं. वे किसी स्कूल/मदरसे में गा रहे हैं, जहां उनके साथ आस-पास और भी बच्चे हैं. बच्चें भी उनका गाने में साथ दे रहे हैं. देखें वीडियो