Chinese manjha: स्कूटी सवार महिला हुई चाइनीज मांझा की शिकार, गले में लगे 35 टांके!
Chinese manjha Attack: चाइनीज मांझे (Chinese manjha) को लेकर सरकार की तरफ से तमाम सख्ती के बावजूद लोग हादसे का शिकार हो रहे है. मुग़लसराय कोतवाली क्षेत्र के जलीलपुर चौकी के अंतर्गत चाइनीज़ मांझा की चपेट में आने से स्कूटी सवार शिक्षिका का गला बुरी तरह कट गया, जिसके बाद शिक्षिका सड़क पर छटपटाने लगी. मौके पर जुटे आस-पास के ग्रामीणों ने तत्काल शिक्षिका को लतीफ हॉस्पिटल (Lateef Hospital) में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद हालत स्थिर बताया जा रहा है. वहां के डॉक्टर का कहना है कि जिस कंडीशन में महिला आईं थीं हालत एकदम नाजुक बनी हुई थी, लेकिन ईलाज के बाद अब महिला एकदम ठीक हैं. दरअसल घटना मंगलवार की शाम 4 बजे का है. जब देहरादून पब्लिक स्कूल डुमरी की अध्यापिका अपनी स्कूटी से मुग़लसराय (Mughalsarai) लौट रही थी. इस बीच चाइनीज मांझे की चपेट से आने से अध्यापिका का गला कट गया. जिससे लहूलुहान होकर सड़क पर तड़पने लगी. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे लतीफ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया वहीं सुचना के बाद शिक्षिका के परिजन और विद्यालय के अन्य लोग भी हॉस्पिटल पहुंच गये थे. इस बाबत मुग़लसराय इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. साथ ही चाइनीज मांझा बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलता रहा है. आगे भी ऐसे दूकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. वहीं महिला का इलाज कर रहे डॉक्टर कलीम ने बताया फिलहाल महिला की हालत अंडर कंट्रोल है. महिला के ठुड्डी से लेकर कान तक का हिस्सा कट गया है, जिसमें 30 से 35 टांके लगाए गए है.