NEET-UG 2024 Results: NEET की दोबारा परीक्षा होने पर 720 अंक पाने वाली छात्रा ने क्या कहा?
Jun 13, 2024, 20:28 PM IST
NEET Grace Marks Retest: NEET में ग्रेस अंक पाने वाले छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा की घोषणा पर, NEET परीक्षा में 720 अंक लाने वाली छात्रा अंजलि यादव ने कहा, "थोड़ी निराशा हुई है लेकिन मैं फिर से तैयारी करूंगी, इसमें कोई समस्या नहीं है. मैं NTA के इस फैसले से पूरी तरह सहमत नहीं हूं, लेकिन कहीं न कहीं मैं भी यह चाह रही थी कि ग्रेस मार्क्स के आधार पर नहीं बल्कि अपने दम पर उत्तीर्ण हों. हमें इसे एक अवसर की तरह लेना चाहिए."