Jalukbari Accident Video: स्कॉर्पियो और पिकअप वैन में हुई टक्कर, 7 AEC छात्रों की मौके पर मौत
May 30, 2023, 09:08 AM IST
Jalukbari Accident: असम के जालुकबारी में देर रात भयंकर एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट में इंजीनियरिंग के 7 छात्रों की मौके पर मौत हो गई. हादसा स्कॉर्पियो कार और बोलेरो पिकअप वैन के टक्कर होने से हुई. कार में शराब के बोतल बरामद हुए, जिसके बाद ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि कार में मौजूद लोग नशे में थे. देखें वीडियो