Gwalior: SDM कर रहा था बेटे की पिटाई, मां को आया गुस्सा तो उठा लिया हंसिया!
Jun 06, 2023, 11:35 AM IST
Gwalior News: ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां SDM एक शख्स की पिटाई करता है, जिसको देख शख्स की बूढ़ी मां को इतना गुस्सा आता है, कि वह SDM पर हाथ उठा देती है. महिला अपने हाथ में हंसिया लेकर उस SDM को मारने दौड़ती है. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका और फिर उसे वहां से लेकर गए. जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने कहा कि एक मां अपने बच्चे के लिए कुछ भी कर सकती है. उसे इस बात का डर नहीं होता कि वह किसके सामने है, और ऐसा करने से उसके साथ क्या अंजाम हो सकता है.