G20 Tourism Group Meeting: कश्मीर में G-20 मीटिंग का दूसरा दिन, टूरिस्म ग्रुप पर लिए जा सकते हैं अहम फैसले
May 23, 2023, 12:07 PM IST
G20 Kashmir Meeting: जम्मू कश्मीर में सोमवार से G-20 टूरिस्म ग्रुप की मीटिंग शुरू हो गई है. इस मीटिंग में टूरिस्ट प्लेसेस को बढ़ावा देने पर चर्चा हो रही है. आज G-20 मीटिंग का दूसरा दिन है, जानकारी के मुताबिक आज कुछ नए फैसले लिए जा सकते हैं. देखें रिपोर्ट