Rishra Violence: पश्चिम बंगाल के हुगली के रिशड़ा में धारा 144 लागू , Internet को भी किया गया Shut Down!
Apr 03, 2023, 16:36 PM IST
West Bangal News: पश्चिम बंगाल के हुगली के रिशड़ा में धारा 144 लागू कर दिया गया है. हिंसा की गलत खबरें लोगों तक ना पहुंचे इसके लिए Internet Shut Down भी किया गया है, वहीं लगातार टोल पर पुलिस द्वारा गाड़ियों की जांच भी की जा रही है. प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर निकलने से भी मना किया है. वहीं लोगों ने अपनी दुकानों पर भी ताला लगा दिया है.