Poonch: जम्मू-कश्मीर में G-20 मीटिंग से पहले सिक्योरिटी फोर्स ने नाकाम किया मिलिटेंट हमला
May 18, 2023, 20:35 PM IST
Poonch News: जम्मू-कश्मीर में G20 वर्किंग ग्रुप मीटिंग से पहले पुंछ में मिलिटेंट हमले की एक और साजिश को नाकाम कर दिया है. सिक्योरिटी फोर्स ने मिलिटेंट के ठिकानों पर छापा मारा है और बड़ी संख्या में हथियार बरामत की है. देखें रिपोर्ट