चेतेश्वर पुजारा की शानदार बैटिंग देख बेटी ने किया डांस, वीडियो वायरल
Aug 16, 2022, 15:53 PM IST
Cheteshwar Pujara Daughter: रॉयल लंदन वनडे कप (Royal London One-Day Cup) में भारत के चेतेश्वर पुजारा को ससेक्स (Sussex) की कप्तानी मिली है. और उनके खेल को देखते हुए लग रहा है कि वह अपने कप्तानी से किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहते उनके खेल को देख बाकि खिलाड़ियों के पसीने छूट रहे हैं. उन्होंने 14 अगस्त को खेले गए एक मैच में सरे के खिलाफ 174 रनों की विस्फोटक पारी खेली, लेकिन इससे भी बेहतर बात यह रही की पापा के खेल को देख बेटी की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. जीं हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चेतेश्वर पुजारा की शानदार बैटिंग देख उनकी बेटी बहुत खुश नजर आ रही है औऱ पूरे मस्ती में डांस कर रही है, देखे वीडियो.......