कैटरीना की हमशक्ल को देख लोगों के उड़े होश !
Wed, 29 Jun 2022-11:53 pm,
Seeing Katrina's lookalike, people were blown away! बॉलीवुड की कमली गर्ल कैटरीना कैफ किसी पहचान की मोहताज नहीं है. बॉलीवुड में अपने आदाओं से लोगों के दिलों पर राज करने वाली कैटरीना कुछ वक्त पहले की विक्की कौशल से शादी के बंधन में बंधी है और फिलहाल फिल्मों से दूर है लेकिन ऐसे में सोशल मीडिया पर एक लड़की की तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसको पहली नजर में देखते ही आपको लगेगा कि यह अपनी कैटरीना है पर ऐसा बिलकुल नहीं है. दरअसल इस लड़की का नाम अलीना राय है जो कि एक अभिनेत्री है और बॉलीवुड में खुद की पकड़ बना रही है.