ब्लू ओवरकोट में कृति को देख दिवाने हुए लोग, जोर जोर से चिल्लाने लगे `शहजादी`
Kriti Sanon Blue Over Coat: फिल्म शहजादा में एक बार फिर लोगों को कार्तिक और कृति की जोड़ी देखने को मिलेगी, ऐसे में पैपराजी की नजर कृति सेनन पर काफी ज्यादा है, सोशल मीडिया पर कृति की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वह बेहद हॉट नजर आ रही है, कृति ने ब्लू ओवरकोट पहना हुआ है, जो काफी खूबसूरत दिख रहा है....