जमीन विवाद की ऐसी लड़ाई देख निकल जाएगी आपकी हंसी,वीडियो हो रहा जमकर वायरल!
Mar 02, 2023, 14:39 PM IST
Land Dispute Funny Video: वैसे तो जमीन विवाद का मामला देश के हर कोने में होता है, इस विवाद की वजह से बात कई बार जान पर भी आ जाती है,लोग जमीन जगह के लिए एक दूसरे को मारने के लिए भी तैयार हो जाते हैं लेकिन इस जमीन विवाद को देखकर आपकी हंसी निकलना लाजमी है..इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो महिलाएं जमीन को लेकर आपस में लड़ रही है. दोनों एक दूसरे के खेत में लगे अनाज को बर्बाद भी कर रही है लेकिन नाचते नाचते, जिसे देख तमाम लोग हंस रहे हैं, देखें वीडियो..